SARAN : शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन लोगों की मौत शराब पीने की वजह से हो रही है। ताजा मामला छपरा का है जहां जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की जान चली गयी है। वही कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सबसे अधिक मौत मशरख में हुई है। जहरीली शराब से मौत मामले पर अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब शराबबंदी नहीं थी तब भी लोग जहरीली शराब पीकर मरते थे।
वहीं छपरा में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत की घटना को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। बीजेपी के इस रूख को देखते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब शराबबंदी बिहार में नहीं थी तब भी लोग जहरीली शराब से मरते थे लेकिन बीजेपी 15 साल तक बिहार में काबिज रही है। बीजेपी ने क्या किया? आज BJP को याद रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को शराबबंदी से कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में थी तब भी लोग मरे थे? तब बीजेपी वाले क्यों मौन धारण किये हुए थे। जरा उनसे भी तो पूछिये कि सत्ता में बैठकर क्या कर रहे थे? बीजेपी के मंत्री के घर से ही शराब पकड़ाया था।