आधार कार्ड दिखाने पर मुर्गा मिल रहा फ्री, पोल्ट्री फार्म मालिक दे रहा ऑफर

आधार कार्ड दिखाने पर मुर्गा मिल रहा फ्री, पोल्ट्री फार्म मालिक दे रहा ऑफर

HAMIRPUR: पोल्ट्री फार्म मालिक 20 रुपए किलो मुर्गा बेच रहा है. अगर इस दौरान कोई बीपीएल और आधार कार्ड दिखा रहा है तो उसको फ्री में मुर्गा देने का ऑफर दे रहा है. यह अनोखा ऑफर यूपी के हमीरपुर में पोल्ट्री फार्म मालिक दे रहा है. 

कोरोना के कारण दिया ऑफर

पोल्ट्री फार्म के मालिक ने दुकान के बाहर पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर पर लिखा है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को आधार और बीपीएल कार्ड अगर दिखाते हैं तो एक मुर्गा पर दूसरा मुर्गा फ्री में दिया जाएगा. इस ऑफर बाद से दुकान पर लोगों की पहले की अपेक्षा भीड़ अधिक होने लगी है. 

बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म मालिक कोरोना के डर से डरा हुआ है. वह चाहता है कि जल्द से जल्द मुर्गा की बिक्री हो जाए. इसलिए यह अनोखा ऑफर दे रहा है. बता दें कि इससे पहले देश के कई जगहों पर फ्री में मुर्गा बांटने का ऑफर दिया गया. कई जगहों पर मुर्गा की सेल लगी. 20-25 रुपए भी कोई मुर्गा लेने को तैयार नहीं है. कोरोना के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. 


मुर्गा-मछली में कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं

बता दें कि केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह पहले ही कह चुके हैं कि मांस या अंडा खाने से कोरोना वायरस कोई संबंध नहीं है. लेकिन  फिर भी कारोबारियों में डर का माहौल बना हुआ है. जिसके कारण कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है.