BEGUSARAI: डीडीसी के रवैय्ये से गुस्साएं जिला परिषद के कर्मचारी धरना पर बैठ गये हैं। डीडीसी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी पर अमर्यादित व्यवहार करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए आज तीसरे दिन भी ये धरना पर बैठे हुए हैं। जिला परिषद के प्रशासनिक भवन के बाहर धरना पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जब क उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
कर्मचारियों के समर्थन में धरना पर बैठे बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत राय ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ अपनाई जा रहे दमनात्मक नीति के खिलाफ हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं। संघर्ष के बल पर जो सुविधा मिली है, उसे अधिकारी लागू नहीं करना चाहते हैं
दूसरी ओर बेगूसराय के डीडीसी आंख दिखाते हैं और गाली गलौज करते हैं, कर्मचारियों पर अपना धौंस दिखाते हैं। अपने पद का दुरुपयोग करते हैं और मनमानी करते हैं। डीडीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कर्मचारियों का दोहन और शोषण करते हैं। धमकी देते हैं, प्रताड़ित करने के नाम पर बिचौलिया पैसे की उगाही कर रहे हैं। पदाधिकारी सरकारी पत्र को भी नहीं मानते हैं। इसीलिए आंदोलन चल रहा है कि नियमों का पालन किया जाए।
संघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि यह मान सम्मान की लड़ाई है। यह डीडीसी जब से आए हैं, तुम ताम, गाली गलौज तथा अमर्यादित व्यवहार कर रहे हैं। इतने दिन से सहते आ रहे थे कि आज ना कल माहौल ठीक होगा। लेकिन स्थिति और खराब हो गई, जिसके बाद आंदोलन शुरू किया गया है।
आज आंदोलन का तीसरा दिन है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इनके मांग का समर्थन करता है। यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो महासंघ द्वारा आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी का मान सम्मान ही नहीं रहेगा तो क्या करेंगे। कर्मचारी महासंघ ने चेतावनी दी है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वही अपनी मांगों को लेकर बेगूसराय में बिहार राज्य विद्यालय रात्रि प्रहरी एवं सफाई कर्मी संगठन ने धरना दिया। डीएम ऑफिस पर अस्थायी सरकारी कर्मी का दर्जा देने और बकाया क्षमता का वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रात्रि प्रहरी और सफाई कर्मियों की मांग है कि लगातार हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूल में रात्रि ड्यूटी करते हैं और पूरे विद्यालय में साफ सफाई करते हैं लेकिन पिछले 6 माह से सभी का भुगतान नहीं किया गया है।
लगातार भुगतान करने की मांग की गई लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। इसलिए आज जिले के करीब डेढ़ सौ सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरी डीएम ऑफिस पर पहुंचे और धरना पर बैठ गए । रात्रि प्रहरी दीपक ठाकुर ने बताया कि पिछले 6 माह से ना तो सफाई कर्मियों का वेतन मिला है और ना ही रात्रि प्रहरी को वेतन दिया जा रहा है ।कई बार विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग से वेतन भुगतान की मांग की गई लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है । सरकार से सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरी को स्थाई कर्मी का दर्जा देने की मांग धरना के माध्यम से कर रहे हैं साथ ही बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की गई है।