PATNA : विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की वर्चुअल रैली आज आयोजित की जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शाम 5 बजे वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है.
जीतन राम मांझी महागठबंधन में लगातार अपनी तरफ से दी गई शर्तों पर आरजेडी और कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक के उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. ऐसे में इंतजार इस बात का है कि क्या मांझी गठबंधन को लेकर वर्चुअल रैली में स्टैंड साफ करते हैं या फिर उनका पुराना ढूंढ मूल रवैया जारी जाता है. जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की थी इसमें उनकी पार्टी के एमएलसी संतोष सुमन भी शामिल हुए थे.
विधानसभा चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को आज क्या संदेश देते हैं यह देखना होगा. मांझी की पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की मांग तो कर रही है लेकिन अब तक खुद मांझी दो नावों की सवारी करते हुए दिख रहे हैं. महागठबंधन के अंदर उनकी नैया डगमगा रही है और एनडीए में एंट्री की राह आसान नहीं है ऐसे में कई सवालों का जवाब आज होने वाली उनकी वर्चुअल रैली से सामने आने की उम्मीद है.