PATNA : हाजीपुर से मेरे चाचा पशुपति पारस को चुनाव लड़ना है तो पहले गठबंधन से बात कर लें। हाजीपुर सीट पर दवा करना है तो पहले एनडीए के शीर्ष5 नेताओं से बात कर लें फिर कुछ दवा करें। यह बातें हैं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही है।
हाजीपुर सीट पर अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की दावेदारी को खारिज करते हुए उनके भतीजे और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि -हाजीपुर सीट पर दवा करना है तो पहले गठबंधन में बात कर लें। जब दो घटक दल एक सीट को लेकर खींचतान करते हुए नजर आती है तो गठबंधन गलत स्थिति में दिखता है। इसलिए जो बातचीत उन्हें करनी है वह गठबंधन के भीतर करें ना कि बाहर। जब गठबंधन से आपको ग्रीन सिग्नल मिल जाए तो आप पूरी तरीके से दावा कर सकते हैं।
वहीं, खुद के हाजीपुर सीट पर दावा करने को लेकर कहा कि मैं इसलिए हाजीपुर सीट पर दावा कर रहा हूं, क्योंकि मैंने गठबंधन में जाने से पहले इन सारी चीजों पर बात कर ली है। आज अगर मैं ऐसा बोल रहा हूं तो गठबंधन ने मुझे इसका अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि चाचा का जो लहजा है जो गलत नहीं है। वो हमारे चाचा है इसलिए उनका हक़ है की अगर मैं कुछ गलत कर रहा हूं तो हाथ उठा सकते हैं।
इधर, चाचा के आरोप पर पलटवार करने से बचते हुए चिराग ने कहा कि, हमारा संस्कार नहीं है कि चाचा की बातों का पलट कर जवाब दूं वो मेरे चाचा है और उनका मरे पूरा हक़ है। उनके पास अधिकार है कि वह आने वाले समय में मुझ पर हाथ भी उठा सकते है और मैं कुछ भी नहीं कर सकता हूं। मेरा संस्कार नहीं है कि मैं उनको उलट कर जवाब भी दूं। जो हमारे सीनियर है मैं सिर्फ उनकी नीतियों का विरोध करता हूं उनकी बातों का नहीं है।