हाजीपुर में रिटायर्ड दारोगा से बड़ी लूट, 3.5 लाख रूपये लूटकर भागे अपराधी

हाजीपुर में रिटायर्ड दारोगा से बड़ी लूट, 3.5 लाख रूपये लूटकर भागे अपराधी

HAJIPUR : इस वक्त एक ताजा खबर हाजीपुर से सामने आ रही है, जहां रिटायर दारोगा से दिनदहाड़े एक बड़ी लूट हुई है. अपराधी 3.5 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना वैशाली जिले के नगर थाना इलाके की है, जहां सुभाष चौक पर एक बड़ी लूट हुई है. बताया जा रहा है कि रिटायर दारोगा दंपति से यह बड़ी लूट हुई है. अपराधी दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. जानकारी मिली है कि दंपति स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे निकाल कर जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया.


इस घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है.