इंजीनियरिंग के स्टूडेंट बने लुटेरे, लाइफस्टाइल मेंटेन करने के लिए बनाया गैंग, लॉकडाउन में लौटे थे घर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Nov 2020 09:09:52 AM IST

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट बने लुटेरे, लाइफस्टाइल मेंटेन करने के लिए बनाया गैंग, लॉकडाउन में लौटे थे घर

- फ़ोटो

HAJIPUR :  अपराध से जुड़ी हुई एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. हाजीपुर में पुलिस ने लूटपाट के अंजाम देने वाले एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है, वो सभी छात्र हैं. ये स्टूडेंट जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.


मामला हाजीपुर जिले का है. जहां पुलिस ने लूटपाट के अंजाम देने वाले एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो लॉकडाउन में घर लौटे छात्रों का गैंग है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और लूट के नगद रुपये भी बरामद किये. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्त अपराधी स्टूडेंट हैं, जो लॉकडाउन में अपने घर लौटे थे. इन्हें अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन करने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद इन्होंने अपराध का रास्ता अपनाया. 


इन बदमाशों ने हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हंसता गंज में एक नमक कारोबारी को गोली मारकर 5 लाख रुपये कैश और लैपटॉप लूट कर फरार हुए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान की और कार्रवाई करते हुए लुटेरा गैंग के 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. 


वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि लॉकडाउन में घर लौटे इंजिनीरिंग के छात्रों ने लुटेरा गैंग बनाया है. फिलहाल गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.