HAJIPUR: आप भी मकान बना रहे हैं तो अपना सीमेंट जांच कर लें क्योंकि हाजीपुर में नकली सीमेंट की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। सराय थाने की पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने सीमेंट फैक्ट्री से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट के हजारों बोरे को जब्त किया है।
इसके साथ ही नकली सीमेंट बनाने की मशीन और बोरा पैकिंग की मशीन को भी बरामद किया है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस खुलासे के बाद नकली सीमेंट फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि सराय थाने की पुलिस की गाड़ी को देखते ही कुछ लोग भागने लगे। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और फिर गाड़ी रोककर जब गोदाम की तलाशी ली तब पता चला कि यहां नकली सीमेंट बनाया जाता है। कई बड़ी कंपनियों के नाम पर यहां नकली सीमेंट बोरे में पैक किया जा रहा था। नकली सीमेंट के हजारों बोरे को देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है वही गोदाम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।