हाजीपुर में एक शख्स का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

हाजीपुर में एक शख्स का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

HAJIPUR :  बिहार में कोरोना महामारी के बीच तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर हाजीपुर से सामने आ रही है, जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात वैशाली जिले के हाजीपुर इलाके की है. जहां  सोनपुर थाना इलाके के मानपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई है.


सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. सोनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. अज्ञात अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.