PATNA: अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से केंद्र सरकार इसके फायदे गिनाने में लगी है. सरकार के मंत्री-विधायक इस योजना को बड़े सुधार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. लेकिन युवाओं में अग्निपथ योजना को लेकर काफी नराजगी है. युवा लगातार इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खास बात है कि युवाओं को राजनितिक पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है.
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले लोगों पर बड़ा हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना का विरोध करने वाले जेहादी हैं. जो युवा देश पर मर मिटना चाहते हैं, वे सरकार के इस फैसले से खुश हैं. विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सेना की नौकरी सुख-सुविधा के लिए नहीं होती है. सेना में युवा देश भक्ति की भावना से जाते हैं.
बता दें कि अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी युवाओं ने बीजेपी के कई नेताओं पर हमला भी किया. इन नेताओं में उप-मुख्यमंत्री रेनू देवी समेत कई नेता शामिल है. इसके बाद भाजपा के 12 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इन नेताओं को y+ सुरक्षा दी गई है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इन हमलों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया. जिसके बाद जदयू और भाजपा में बयानबाजी शुरू हो गई. ऐसे में अब हरिभूषण ठाकुर के बयान पर बवाल होने के कयास लगाये जा रहे हैं.