हड़ताल पर गए पटना के फुटपाथी दुकानदार : तीन दिनों तक फल और सब्जियों की होगी किल्लत

हड़ताल पर गए पटना के फुटपाथी दुकानदार : तीन दिनों तक फल और सब्जियों की होगी किल्लत

PATNA : पटना में जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ सभी फुटपाथी दुकानदार आज से तीन दिनों की हड़ताल पर चले गए हैं। तीन दिनों तक सड़क किनारे फल और सब्जी की दुकाने सजाने वाले फुटपाथी दुकानदार अगले तीन दिनों तक सड़कों पर नजर नहीं आएंगे। इसके साथ ही पटना की सब्जी मंडियों में भी दुकानदारों ने हड़ताल का एलान कर दिया है। ऐसे में राजधानी वासियों को अगले तीन दिनों कर फल और सब्जियों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।


दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने पिछले दिनों फरमान जारी किया था कि सुबह 9 बसे से शाम 7 बजे के बीच फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेंगी। जिला प्रशासन के इसी आदेश के खिलाफ फल और सब्जी का ठेला लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों ने हड़ताल का एलान किया है। उनका कहना है कि पटना जिला प्रशासन गरीबों की रोजी-रोजगार पर डंडा चला रहा है। उन्होंने अगले तीन दिनों तक हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है। इसके बाद भी जिला प्रशासन अगर अपना आदेश वापस नहीं लेता है तब फुटपाथी दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का फैसला किया है।


जानकारी के मुताबिक, पटना के फल और सब्जी विक्रेता एसोसिएशन ने इस हड़ताल को अपना समर्थन नहीं दिया है। हालांकि संघ का कहना है कि जिला प्रशासन को पहले सिटी वेंडिंग कमेटी की बैठक करने के बाद ही इस तरह का फैसला लेना चाहिए था। वहीं फुटपाथी दुकानदारों के संगठन ने कहा है कि रविवार को पटना के मौर्यालोक में इसको लेकर बैठक हुई थी और बैठक में तीन दिनों की हड़ताल का फैसला लिया गया है। फुटपाथी दुकानदारों के संगठन नासवी के दो सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उनमें खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है।