हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, वेतन काटने पर जताई नाराजगी

हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, वेतन काटने पर जताई नाराजगी

PATNA:  बिहार के हड़ताली शिक्षकों को समर्थन में तेजस्वी यादव आ गए हैं. तेजस्वी ने शिक्षकों के वेतन काटने पर नाराजगी जताई है. कहा कि उनका पैसा काटा जाना गलत है. 


पहले वेतन का भुगतान करें

तेजस्वी यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षक समान काम- समान वेतन की मांग को लेकर कुछ अवधि तक हड़ताल पर थे. बाद में आश्वासन काम पर लौट गए. इस महामारी के दौरान उनका हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने जैसी भेदभावपूर्ण कार्रवाई सरकार को नहीं करनी चाहिए. पहले ही महीनों से उनका वेतन भुगतान नहीं हुआ था. 

मानवीय आधार पर तुरंत करें भुगतान

तेजस्वी ने कहा कि हमारी मांग है कि हड़ताली शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार ना करें. सरकार को सकारात्मक रुख अपनाते हुए मानवीय आधार पर सभी हड़ताली शिक्षकों को वेतन का अविलंब भुगतान करना चाहिए. बता दें कि शिक्षकों का कई गुट अलग-अलग मांगों को लेकर हड़ताल किया था. कुछ हड़ताल से वापस आए गए, लेकिन कुछ शिक्षक संघ अभी भी हड़ताल पर हैं. ऐसे में हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. शिक्षक रोके हुए वेतन को भुगतान की मांग कर रहे हैं. जिसके समर्थन में तेजस्वी भी उतर गए हैं.