1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jun 2022 02:53:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के विकास में पंचायती राज की भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन 18 जून को किया जा रहा है। पटना के दनियावां स्थित ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस सेमिनार में बड़ी संख्या में पटना और नालंदा के पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस बात की जानकारी ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रवि रंजन ने दी। उन्होंने बताया की समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए पंचायती राज और जन प्रतिनिधियों को जागरुक व सजग रहना ज़रूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियानवन की ज़िम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों पर रहती है।
इसी दिशा में पहल करते हुए 18 जून शनिवार को ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सेमिनार का उद्घाटन गया स्थानीय प्राधिकार से निर्वाचित विधान पार्षद कुमार नागेंद्र यादव, बख़्तियारपुर विधानाभा के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव करेंगे। इस सेमिनार में शामिल होने के लिए बिहार के कई बुद्धिजीवीयों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार के विकास में पंचायती राज की क्या भूमिका है इस पर चर्चा होगी।