DESK: स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी. पुलिस ने स्पा सेंटर से 7 युवतियों और 8 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. यह छापेमारी गुरुग्राम के सुशांत लोक में हुई.
छापेमारी से पहले पुलिस ने स्टाफ को भेजा
छापेमारी करने से पहले पुलिस ने एक स्टाफ को कस्टमर के रुप में स्पा सेंटर भेजा. वहां जाने पर पुलिसकर्मी ने सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और छापेमारी कर दी. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने सुशांत लोक में सी-ब्लॉक स्थित ए-वन स्पा एंड मसाज सेंटर पर छापा मारकर सभी लोगों को पकड़ा.
सरगना गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले राजस्थान के अलवर जिले के सत्यवीर को गिरफ्तार किया है. सत्यवीर कई राज्यों से लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट का धंधा चलाता था. इसके एवज में वह कस्टर से मोटी रकम लेता था. फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.