RANCHI: सिंगर गुरु रंधावा के कार्यक्रम के बाद कांके रिजॉर्ट में बीते शनिवार को भारी बवाल हुआ। कांके थाना क्षेत्र में आयोजित इस सिंगिंग प्रोग्राम के समापन के बाद बकाये बिल को लेकर आयोजक ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट और रिजॉर्ट के कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। रिजॉर्ट में देर रात तक हंगामा होता रहा जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। मारपीट की यह घटना देर रात ढाई बजे के आस-पास की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रोग्राम के खत्म होने के बाद आयोजन कर्ता के लोग अपने-अपने सामान लेकर घर के लिए निकल रहे थे। जब सामान लेकर गेट पर पहुंचे तो देखा की गेट में ताला लगा हुआ है। गार्ड को ताला खोलने को कहा तो उसने अनसुना कर दिया और थोड़ी देर बाद तीन दर्जन की संख्या में लोग रिजॉर्ट के अंदर से आए और मारपीट करने लगे और इस दौरान उनके सामान को छिन लिया गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी ली। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि हजारीबाग के रहने वाले संदीप और संतोष सिंह ने आयोजक ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए यह आरोप लगाया कि आयोजक ने 15 लाख रुपये खाने-पीने पर खर्च किया जब पेमेंट की मांग की गयी तो हंगामा करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। संतोष और संदीप का आरोप है कि आयोजक संजीव सिंह और व्यवस्था में लगे लोगों ने मारपीट की और ढाई लाख के सोने की चैन छीन लिये। दोनों तरफ से पुलिस को कंप्लेन किया गया है। इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।