गुजरात में ब्रिज गिरने के बाद RJD का PM मोदी पर हमला, कहा- जो मुंह में आता है बक देते हैं

गुजरात में ब्रिज गिरने के बाद RJD का PM मोदी पर हमला, कहा- जो मुंह में आता है बक देते हैं

PATNA: गुजरात में ब्रीज गिरने से 141 लोगों की मौत पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी ने घटना के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। लालू यादव की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कल्पना कीजिए अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो? यहां 27 सालों से BJP सरकार है। यही वजह है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी गोदी मीडिया से लेकर केंद्र सरकार भी खामोश है। 




आरजेडी ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है, 'गुजरात में पुल गिरने से 140 निर्दोष लोगों की हत्या हो गयी लेकिन भ्रष्टाचार और मौतों पर गोदी मीडिया में सन्नाटा है क्योंकि वहां 27 सालों से BJP सरकार है। गोदी मीडिया मोदी-शाह के गृह राज्य में कोई दोष और अवगुण तो देखेगी नहीं? कल्पना कीजिए अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो?'




लालू की पार्टी ने कहा कि अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो अब तक मीडिया में तूफ़ान आ चुका होता? गोदी मीडिया उन राज्यों की सरकारों की ज़िम्मेवारी तय कर इस्तीफ़ा माँग रही होती। दो टके के विश्लेषक अपना फूहड़ ज्ञान बाँट रहे होते लेकिन चूँकि गुजरात में 27 सालों से BJP सरकार है इसलिए सब बिकाऊ लोग मौन है।साहब जी, कुछ ड्रोन गुजरात भी भेज देते जहां एक केबल पुल के टूटने से 140 लोगों की हत्या हुई। जो मर्ज़ी मुँह में आता है बोल बक देते है धरातल पर कुछ होता नहीं है और ना ही इनके रहते होना है।