मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में कांग्रेस के 2 विधायकों ने दिया इस्तीफा, 3 ने मोबाइल किया बंद

मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में कांग्रेस के 2 विधायकों ने दिया इस्तीफा, 3 ने मोबाइल किया बंद

DESK: मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में कांग्रेस के विधायक बागी हो गए है. गुजरात में 2 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और 3 विधायकों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है. जिससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. गुजरात में कांग्रेस के 73 विधायक है. 

5 विधायक बीजेपी को दे सकते हैं समर्थन

गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों को लेकर चुनाव हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर बना हुआ है. बीजेपी ने अपना 3 राज्यसभा उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. कांग्रेस को यह भी लग रहा है कि तीसरे सीट को लेकर बीजेपी विधायकों को तोड़ सकती है. 

14 विधायकों को जयपुर भेजा गया

कांग्रेस ने डर के कारण अपने 14 विधायकों को जयपुर भेजा दिया है. 36 और विधायकों को जल्द ही भेजा जाएगा. पार्टी ने विधायकों को अपने साथ में मोबाइल नहीं रखने की सलाह दी है. यहां तक की वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भी बातचीत नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस को जयपुर सबसे सुरक्षित जगह लग रहा है. क्योंकि यहां पर कांग्रेस की सरकार हैं. बाकी विधायक गुजरात में ही रहेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया.