ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- वोट डालने के लिए 5 किमी दूर जाना असंभव

ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- वोट डालने के लिए 5 किमी दूर जाना असंभव

NAWADA : नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बताया जाता है कि गांव में कई वर्षों से सरकारी भवन है बावजूद इसके 900 वोटरों को मतदान के लिए 5 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में मतदान के लिए जाना पड़ता है. इसलिए इस बार ग्रामीणों ने गांव में बूथ नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है.


मामला हिसुआ विधान सभा के अकबरपुर प्रखंड के पैजुना पंचायत के पतांगी गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस बार मतदान केंद्र नहीं बनाया गया तो सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. 


वहीं आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना काल में दूर जाकर मतदान करना संभव नहीं है. लिहाजा ग्रामीणों ने बूथ नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर नारेबाजी भी की है.