ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल को डैम के पास झाड़ियों से पकड़ा : मंदिर में ले जाकर करवाई दोनों की शादी

ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल को डैम के पास झाड़ियों से पकड़ा : मंदिर में ले जाकर करवाई दोनों की शादी

JAMUI : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर डैम के पास झाड़ियों में मिलने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों की मंदिर में ले जाकर शादी करवा दी। शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेमी अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है। 


वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि सिंदूर से मांग भरने के बाद दोनों मंदिर परिसर में बैठे हैं और एक व्यक्ति दोनों का पैर रंग रहा है। इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे मंदिर परिसर में मौजूद थे। मंदिर में शादी के बाद लोग भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे थे। वायरल वीडियो मंगलवार की है। 


बताया जाता है कि दोनों प्रेमी जोड़े कर्णपुर डैम पर मिलने आए थे। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पटेश्वरनाथ धाम मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी। दोनों प्रेमी युगल की पहचान जिनहरा निवासी सुधीर यादव के बेटे अमन और कर्णपुर के रहने वाली लिलो मंडल की बेटी प्रिया के रूप में हुई है। दोनों कर्णपुर डैम पर मिलने पहुंचे थे। 


जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और इस बात की जानकारी लड़की के परिवार वालों को दी। लड़की के घर वाले और ग्रामीण दोनों को लेकर लड़के के घर पहुंच गए। फिर दोनों की शादी करने की बात कहने लगे। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। दोनों के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 


वही, इस मामले में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस उनके घर पर गई थी। जहां परिजनों ने लव मैरिज की बात बताई है। परिवार वालों ने बताया कि दोनों बालिग हैं। जो शादी के बाद दूसरे शहर चले गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में परिवार वाले को लिखित आवेदन देने को कहा गया है।