1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Jul 2023 08:01:24 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ दिल्ली में बिहार के सांसदों की बैठक हुई। बिहार के सांसदों के साथ गवर्नर की बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जमुई के सांसद चिराग पासवान, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल शामिल हुए।
बैठक के बाद दिल्ली के होटल अशोका में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाईटेड के सांसद शामिल नहीं हुए। बता दें कि बैठक से पहले ही जेडीयू और राजद के सांसदों ने डिनर का बहिष्कार कर दिया था।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि डिनर में जाने का कोई मतलब नहीं है। हम समझ सकते हैं कि गवर्नर राज्य के विधायकों से मिल रहे हैं लेकिन उन्हें सांसदों से क्यों मिलना चाहिए। हमारे पास समय भी नहीं है और हमे इसकी जरूरत भी महसूस नहीं होती है। जबकि आरजेडी से मनोज झा ने कहा कि मणिपुर मामले को लेकर केंद्र सरकार संसद में बोलने को तैयार नहीं है। मनोज झा ने भी कहा ऐसी स्थिति में गवर्नर का डिनर पार्टी देने का कोई मतलब ही नहीं है।