DESK: बिना शादी के ही युवती प्रेमी का दिया हुआ मंगलसूत्र पहन रही थी और वह सिंदूर लगा रही थी. जब भाई ने देखा तो वह भड़क गया और अपनी बहन को धारदार हथियार से काटकर मार डाला. यह घटना यूपी को गोरखपुर की है.
बहन के प्रेमी को नहीं करता था भाई पसंद
बताया जा रहा है कि जिस लड़के से आरोपी की बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था वह पड़ोस में रहता था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन इसको लेकर लड़की का भाई तैयार नहीं था. वह उससे भड़का रहता था. लेकिन आरोपी की बहन उस लड़के से ही शादी करना चाहती थी. इस बीच युवती के प्रेमी ने मंगलसूत्र और सिंदूर दिया. युवती भी प्रेमी के नाम का सिंदूर लगाने लगी. लेकिन यह बात भाई को बात पता चल गई. जिसके बाद उसने हत्या कर दी.
घर में अकेली थी युवती
घटना के बारे में युवती की मां ने बताया कि वह पति के साथ कुछ काम से बाहर गई थी. इस दरौन घर में दोनों भाई बहन ही थे. इस बीच ही बेटे ने ही बेटी को मार डाला. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.