1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Oct 2020 01:06:28 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: गोपालपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से लालू परिवार पर हमला बोला और कहा कि 15 साल के शासन में कुछ नहीं किया, लेकिन अब ज्ञान दे रहे हैं.
नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं की स्थिति क्या थी वह सबको पता था. लेकिन हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर जिविका समूह की योजना की शुरूआत की. जो उस समय की बेहतर स्वयं सहायता समूह बनाया. नीतीश ने कहा कि विक्रम सेतु के सामांतर चार लेन का पुल बनाने के लिए पीएम मोदी ने स्वीकृत कर लिया. भागलपुर में कई विकास का काम किया है. आगे भी करते रहेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि वह सिर्फ काम करने पर भरोसा करते हैं. बिहार में क्या-क्या नहीं किया है. बिहार के कई बड़े-बड़े संस्थान खोला गया है. छात्रों को मदद करने के लिए हमने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की. जो ब्याज नहीं दे सकते उनका माफ कर दिया जाएगा. पैसे के अभाव में किसी बच्चे का पढ़ाई बाधित नहीं हो पाएगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब से काम करने का मौका तक से पूरे बिहार के लिए काम करते हैं. लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. उनके लिए सिर्फ पति पत्नी और बेटी है, लेकिन हमारे लिए तो पूरा बिहार परिवार है. मुझे तो पूरे बिहार के लिए काम करना है. हमने समाज के हर तबके का विकास किया है. नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करने हुए एक बार कहा कि चुनाव का समय हैं कुछ लोग कुछ बोलते रहते हैं. लेकिन आपलोगों उनके बहकावे में मत आइयेगा. ऐसे-ऐसे दावा कर रहे है जो पूरा ही नहीं हो सकता है. वोट के लिए ये लोग वोटरों को भ्रम में डाल रहे हैं. लेकिन आपलोग सावधान रहे हैं.