गोपालगंज: जिंदा जलाकर हत्या मामले में मुख्य अभियंता समेत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच के लिए SIT गठित

गोपालगंज: जिंदा जलाकर हत्या मामले में मुख्य अभियंता समेत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच के लिए SIT गठित

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी ख़बर गोपालगंज से है, जहां 15 लाख रुपये घूस नहीं देने पर ठेकेदार को जिंदा जलाकर मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक के बेटे ने 3 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं जिले के एसपी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है. वहीं गोपालगंज के डीएम ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं एसपी ने बताया कि इस घटना की जांच फॉरेसिंक और फाइनेंशियल टीम भी करेगी. आपको बता दें कि पूरी घटना जिले के गंडक इलाके की है. जहां गुरुवार को कुछ बदमाशों ने ठेकेदार को जिंदा जलाकर मार दिया. मृतक ठेकेदार के परिजनों ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता पर ठेकेदार को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 60 लाख रुपये के भुगतान के लिए चीफ इंजीनियर ने 15 लाख रुपये की घूस मांगी थी. घूस नहीं देने पर ठेकेदार को जिंदा जलाकर मार दिया गया.