सरकार की सख्ती के आगे टूटे तेजस्वी, गोपालगंज नहीं जाएंगे.. अब इजाजत का करेंगे इंतजार

सरकार की सख्ती के आगे टूटे तेजस्वी, गोपालगंज नहीं जाएंगे.. अब इजाजत का करेंगे इंतजार

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गोपालगंज दौरे को लेकर पिछले 6 घंटे से चल रहा है सियासी ड्रामा अब खत्म होने की तरफ से आगे बढ़ गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही गोपालगंज जाएंगे.

स्पीकर विजय कुमार चौधरी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह मारपीट करने के लिए गोपालगंज नहीं जा रहे थे. लेकिन फिर भी सरकार ने उनको रोका तेजस्वी ने कहा है कि वह अब सरकार की अनुमति मिलने का इंतजार करेंगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपने आवाज से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन वह इस इन परिस्थितियों में भी बाहर निकलकर गोपालगंज जाना चाहते थे.


यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार की शक्ति के सामने तेजस्वी यादव ने हथियार डाल दिए हैं. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव सुबह 9:00 बजे गोपालगंज के लिए निकलना चाहते थे. लेकिन सुबह से ही पुलिस प्रशासन का राबड़ी देवी के आवास के बाहर भारी इंतजाम कर दिया गया था. सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए तेजस्वी और उनके विधायकों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी थी. लगभग 5 घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद तेजस्वी यादव आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे और स्पीकर विजय चौधरी से मुलाकात के बाद उन्होंने आखिरकार गोपालगंज जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.