गोपालगंज में BJP की वापसी, पिछड़ने के बाद आगे निकली कुसुम देवी

गोपालगंज में BJP की वापसी, पिछड़ने के बाद आगे निकली कुसुम देवी

GOPALGANJ : गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में मतगणना का काम लगातार जारी है शुरुआती दौर में आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता आगे निकल गए थे लेकिन उसके बाद बीजेपी ने वापसी की है चौथे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 3600 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को 1960 वोट हासिल हुए हैं।

फिलहाल गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी के पास 1640 वोट की बढ़त है।पांचवें राउंड की गिनती खबर लिखे जाने तक जारी थी।आपको बता दें कि पहले राउंड में मोहन प्रसाद गुप्ता को बढ़त मिली थी। लेकिन बाद में बीजेपी की कुसुम देवी ने वापसी की साल 2005 से लगातार इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और बीजेपी इस सीट पर मजबूत मानी जाती है।

हालांकि शुरुआती राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के पास कोई बहुत बड़ी बढ़त तो नहीं है।लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं में अब थोड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है शुरुआत में आरजेडी को बढ़त मिलने के बाद बीजेपी के नेता परेशान थे।