1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jun 2023 11:55:54 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां एक गर्भवती महिला को अनियंत्रित स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिसे गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया. जिसके बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गई.
यह हादसा जिले के थावे थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पूजा करने जा रही एक गर्भवती महिला को अनियंत्रित स्कार्पियो ने रौंद दिया. जिसे घायल अवस्था में गोपालगंज सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी दिलीप कुमार की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है. महिला की मौत के बाद घर में मातम का छाया हुआ है. इस घटना को लेकर पति दिलीप कुमार ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने गोपालगंज डॉक्टर के पास जा रहा था. इसी दौरान रानी देवी रास्ते में इटवा पुल के पास सड़क पार कर मंदिर में पूजा करने जा रही थी तभी स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गई. इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शादी के 6 साल बाद भी बच्चा नहीं हो रहा था काफी इलाज के बाद घर में बच्चा आने वाला था. लेकिन खुशी का महौल मातम में बदल गया.