पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को दबोचा, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को दबोचा, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

GOPALGANJ :  जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गोपालगंज पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे चार अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी राइफल, दो देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 4 बाइक और 3 मोबाइल फोन जब्त किया है. यह करवाई एसपी के निर्देश पर हथुआ एसडीपीओ ने भोरे के सिसवा गांव में की है.


गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि भोरे के सिसवा गांव में एक बथान में कुछ अपराधी किसी बड़ी अपराध की योजना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना मिली थी. जिसको लेकर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में भोरे पुलिस के जवानों का एक टीम का गठन किया गया और सिसवा गांव में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान पुलिस ने एक देशी राइफल 02 देशी कट्टा व 06 जिंदा कारतूस, 4 बाइक और तीन मोबाइल भी जब्त किया है. 


इन अपराधियों की अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाली जा रही है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों मे पप्पू यादव, संदीप राम, राजेश्वर उपाध्याय और गोपाल खरवार शामिल हैं. जबकि दो अपराधी मंटू श्रीवास्तव और सिंटू मिश्रा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 


बता दें कि गोपालगंज में हाल के दिनों में अपराध की घटना में लगातार इजाफा हुआ है और भोरे में हाल में ही एक मीट करवारी की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. इस मामले में भी पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. इससे गोपालगंज पुलिस अपराध पर लगाम  लगाने की लगातार कोशिश कर रही है.