गोपालगंज में एक युवक का मर्डर, इलाके में फैली सनसनी

गोपालगंज में एक युवक का मर्डर, इलाके में फैली सनसनी

GOPALGANJ :  इस वक्त एक ताजा खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी  फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने हमीदपुर गांव में एक युवक की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि साइकिल सवार युवक घर जा रहा था तभी अपराधियों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.


मृतक युवक की पहचान चंद्रमोहन सिंह के बेटे गोलू कुमार के रूप में की गई है. मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.