गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो लोगों की मौत

1st Bihar Published by: MUKESH Updated Thu, 24 Nov 2022 12:53:50 PM IST

गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो लोगों की मौत

- फ़ोटो

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना की चपेट में आए दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव के पास एनएच-27 पर हुई है। 




घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ दो लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक में टक्कर मार दी। बीके सवार दोनों लोग हादसे के शिकार हो गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 




मृतक दोनों लोग मुंगेर जिले के रहने वाले है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जैसे ही लोगों को घटना की सूचना मिल रही थी मौके पर उनकी भीड़ जुटने लगी। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव के समीप एनएच-27 की है।