1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Wed, 09 Dec 2020 03:12:34 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : जिले के सिविल सर्जन का ऑडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने ही कर्मचारी को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. सीएस का यह ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो में गोपालगंज के सिविल सर्जन अस्पताल के उपाधीक्षक ऑफिस के किरानी आलोक कुमार से बात कर रहे हैं, जिसमें वह अपने ही क्लर्क को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो एक कॉल रिकार्डिंग है, जिसमें दूसरे से बातचीत कर रहे हैं.
समय पर ऑफिस नहीं आने के कारण सिविल सर्जन किरानी आलोक कुमार को और डांट-फटकार रहे हैं और उसे गाली दे रहे हैं. वायरल ऑडियो में सीएस आलोक को यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि "तुम नौकरी कर रहे हो या मजाक कर रहे हो ? तुमने ललन सिंह से झूठ बोला कि ऑफिस आ गए हो जबकि तुम गायब हो. तुम्हारे कारण ताला तोड़ना पड़ा.'
इसपर आलोक यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने कुछ भी झूठ नहीं बोला है. इस बात पर भड़के सिविल सर्जन ने कहा कि "सा**** इतना जूता मारेंगे कि तुम्हारा दिमाग सही हो जायेगा. तुम्हारा वेतन तो बंद हो गया और इसके अलावा तुम जहां हो फिर उसी में जाओगे."
क्लर्क और सिविल सर्जन का यह ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.