Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 08 Aug 2023 09:06:02 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: गोपालगंज के थावे स्थित पिज्जा हट होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें होटल का मालिक, मैनेजर, महिला और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। थावे पुलिस और नारायणी टीम ने यह कार्रवाई की है।
गोपालगंज एसपी ने बताया कि बीते सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे उन्हें इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि थावे स्थित पिज्जा हट नामक होटल के मालिक और मैनेजर द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया। नारायणी दल वहां सादे लिवास में पहुंची और इसकी पुष्टि की। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया।
वही होटल के मालिक और मैनेजर को भी पकड़ा गया। होटल के मालिक की पहचान थावे के विदेशी टोला निवासी हरिहर प्रसाद के 40 वर्षीय बेटे लखनलाल प्रसाद के रूप में हुई है। वही मैनेजर थावे का रहने वाला है। मंडानि यादव के 42 वर्षीय पुत्र बाबुनंद यादव होटल में मैनेजर के पद पर तैनात थे। वही सीवान के प्राणपुर निवासी मो. साइद के 57 वर्षीय पुत्र मुन्ना अहमद और सीवान के ज्ञानी मोड मईल टोला निवासी मनोज राम की 30 वर्षीया पत्नी अनीता देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मौके से 3 मोबाइल, 4 पीस इस्तेमाल किये गये कंडोम, 3 पीस सिल पैक कंडोम बरामद किया है। पुलिस की छापेमारी दल में 14 पुलिस कर्मी शामिल थे। जिनके नाम हैं 1. पु०नि० हीरालाल प्रसाद सदर अंचल, 2. पु०अ०नि० शशि रंजन, थानाध्यक्ष थावे थाना 3. स०अ०नि० पंकज कुमार थावे थाना, 4. परि०पु०अ०नि० निलू भारती, नारायणी टीम 5. परि०पु०अ०नि० बुलबुल कुमारी, नारायणी टीम, 6. म0सि0 / 61 पुजा कुमारी, नारायणी टीम, 7. म0सि0 / 96 प्रीति कुमारी, नारायणी टीम, 8. म0सि0 / 495 सुनीता कुमारी, नारायणी टीम, 9 म0सि0 / 55 सीमा कुमारी, नारायणी टीम, 10. म0सि0 / 189 के०एम० सीमा कुमारी, नारायणी टीम, 11. चा0सि0 / 41 शेखर कुमार, नारायणी टीम, 12. सि0 / 243 निरंजन कुमार, थावे थाना, 13. सि0 / 186 शिवजी कुमार पाल, थावे थाना, 14. सि0 / 351 रामप्रवेश कुमार, थावे थाना
अभी जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार होटल मालिक, मैनेजर व एक महिला सहित 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नाबालिग 2 लड़के और 2 लड़कियों को पीआर बांड पर छोड़ने का आदेश एसपी ने दिया था।