गोपालगंज के लिए निकले तेजस्वी, प्रशासन ने रोका

गोपालगंज के लिए निकले तेजस्वी, प्रशासन ने रोका

PATNA : विधायकों के साथ बैठक करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड आवाज से गोपालगंज के लिए निकले हैं. लेकिन आवास से निकलते ही प्रशासन में उनको रोक लिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव को रोकते हुए इस बात की सूचना दी है कि उनको यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.


तेजस्वी यादव को जिला प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि फिलहाल कोरोना महामारी और लॉकडाउन  देखते हुए उनकी यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है. नेता प्रतिपक्ष होने के कारण उनके निकलने पर भारी भीड़ हो सकती है. लिहाजा उनको इसकी इजाजत नहीं दी जा रही है.

 हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों को तेजस्वी यादव ने अपने आवास के बाहर ही यह साफ तौर पर कह डाला है कि अगर आपको कोई कानूनी कार्रवाई करनी है तो करें लेकिन मैं गोपालगंज जाऊंगा. इस दौरान राबड़ी आवास तेजस्वी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस होती रही.

 तेजस्वी ने कह दिया कि हमारे पास से ट्रैवल पास है और विधायकों को जाने की अनुमति है लिहाजा जिला प्रशासन उनको रोक नहीं सकता. तेजस्वी यादव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह भी कह दिया है कि आप मुझे हाउस अरेस्ट नहीं कर सकते. विधानसभा की कमेटियों की बैठकें हो रही हैं और ऐसे में उन्हें नहीं रोका जा सकता. जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव को यह कहते हुए यात्रा से रोका है कि गोपालगंज की यात्रा एक राजनीतिक के कार्यक्रम है लिहाजा उनको इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.