गोपालगंज के दियारा में दिखा बाघ, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Oct 2022 08:21:54 AM IST

गोपालगंज के दियारा में दिखा बाघ, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

- फ़ोटो

GOPALGANJ: बिहार के बगहा में पिछले दिनों आदमखोर बाघ का अंत हो गया था, लेकिन अब गोपालगंज जिले में बाघ लोगों को डराने लगा है। यहां बैकुंठपुर के दियारा में लोगों को बाघ दिखा है। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई। रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। 




घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जिले के बैकुंठपुर थाना इलाके में दियारे क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर वार्ड संख्या 12 में बाघ दिखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।



इस मामले को लेकर थानेदार ने बताया कि काफी रात हो जाने के कारण सिर्फ अंधेरा नजर आ रहा था। यही वजह है कि वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं कर सकी। लेकिन, सुबह में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिस जगह पर जंगली जानवर के पंजे के निशान मिले थे। उसके आधार पर वन विभाग की टीम आगे तक बढ़ती गई। हालांकि गांव में अभी तक बाघ नहीं मिल सका है।