1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Apr 2020 09:25:20 AM IST
- फ़ोटो
DESK: यूपी में सपा नेता समेत तीन लोगों की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई. यह घटना गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की है. एसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.
11 आरोपी गिरफ्तार
घटना के बारे में बताया जा रहा कि यह हत्या आपसी विवाद में की गई है. इस घटना में चार लोग घायल हो गए है, सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके थे. इस हमले के 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
सीएम ने कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान लिया. डीएम और एसपी को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम ने सभी आरोपियों पर एनएसए लगाने का निर्दश दिया, साथ ही लॉकडाउन में हुए हत्या के लेकर डीएम और एसपी को फटकार लगाई है. सीएम में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों को बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया है.