PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ डिनर का ज़ायका कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल को भले ही पसंद आया हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की चाय फीकी निकल गई है. जीतन राम मांझी के साथ चाय पर मुलाकात करने पहुंचे गोहिल के साथ बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोआर्डिनेशन बनाए जाने की बात से कम पर मानने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद सदाकत आश्रम में आज प्रेस वार्ता करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने उम्मीद जताई थी कि वह महागठबंधन में सर्वसम्मति बना लेंगे लेकिन शाम के वक्त गोहिल जब मांझी आवाज पहुंचे तो कोआर्डिनेशन कमेटी के मुद्दे पर वह मांझी को नहीं मना पाए. मांझी ने दो टूक कह दिया है कि बगैर कोआर्डिनेशन कमेटी के महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बातचीत नहीं हो सकती. लंबे अरसे से महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने और सीएम कैंडिडेट के उम्मीदवार का नाम सर्वसम्मति से घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं.
मांझी के साथ चाय पीकर बाहर निकलने पर गोहिल ने एक बार फिर उम्मीद जताई है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक हो जायेगा. गोहिल ने कहा कि जीतन राम मांझी हमारे साथ हैं और हम सब आपसी मसलों को सुलझा लेंगे. हैरत की बात यह रही कि गोहिल मुलाकात कर जब मांझी आवाज से बाहर निकल रहे थे तब उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री बाहर नहीं आए. अमूमन ऐसी मुलाकातों के बाद दोनों नेता साथ-साथ मीडिया से बात करते हैं लेकिन मांझी ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जीतन राम मांझी कल यानी 10 जुलाई को अपनी कोर कमेटी की बैठक करने वाले हैं. माना जा रहा है कि मांझी इस बैठक के बाद ही अपना रुख स्पष्ट करेंगे.