गोहिल के मिशन ""एकला चलो"" को घर में ही लगा झटका, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी बोले - पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की हालत में नहीं

गोहिल के मिशन ""एकला चलो"" को घर में ही लगा झटका, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी बोले - पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की हालत में नहीं

PATNA : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भले ही ""एकला चलो"" का मिशन तय किया हो लेकिन उनके कदम को पार्टी के अंदर से ही झटका मिला है। कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी ने शक्ति सिंह गोहिल के इस बयान का विरोध किया है की पार्टी गठबंधन के बगैर बिहार में अकेले चुनाव लड़ सकती है। बक्सर से कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि पार्टी अभी बिहार में अकेले चलने की हालत में नहीं है। कांग्रेस अगर बिहार में अकेले अपने बूते चुनाव लड़ने का फैसला करती है तो हम कहीं के नहीं रहेंगे, लिहाजा गठबंधन कांग्रेस की मजबूरी है। मुन्ना तिवारी ने कहा है कि बिना गठबंधन के कांग्रेस को बिहार में एक सीट मिलनी भी मुश्किल हो जाएगी। आपको बता दें कि शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार को पटना पहुंचने के बाद यह कहा था कि अगर महागठबंधन में सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले भी उतर सकती है। गोहिल के इस बयान से कांग्रेस के विधायकों में हड़कंप की स्थिति है, उन्हें ऐसा लग रहा है कि महागठबंधन के साथ अगर वह चुनाव में नहीं गए तो अपनी सीट बचा पाना उनके लिए मुश्किल होगा। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट