कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला, नीतीश के घर में चिराग से आग लगाकर अपना घर रोशन करना चाहती है बीजेपी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Oct 2020 01:05:40 PM IST

कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला, नीतीश के घर में चिराग से आग लगाकर अपना घर रोशन करना चाहती है बीजेपी

- फ़ोटो

PATNA: कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी और चिराग पासवान के रिश्ते को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. गोहिल ने कहा ये सारी साजिश बीजेपी की है. जिस चिराग पासवान से बीजेपी अपना घर रोशन करना चाहती हैं उसी चिराग पासवान से बीजेपी नीतीश कुमार का घर जलाना चाहती है. इसको लेकर बीजेपी ने साजिश रची है.

गोहिल ने कहा कि बीजेपी मुद्दों पर बात नहीं करती है. वो काम के आधार पर वोट नहीं मांग रही है. वो बिना मुद्दे को मुद्दा बनना चाह रहे है. और हम मुद्दों पर बात कर रहे हैं. 

जुमला बोलते हैं जुमला

गोहिल ने कहा कि अमित शाह जुमला बोलने के लिए जाने जाते हैं. बिहार की जनता इन लोगों को पहचान चुकी है. जनता त्रस्त है. अमित शाह कहते थे कि वो राजस्थान,छत्तीसगढ़ में कहते थे कि पूर्ण बहुमत के साथ आ रहे हैं. क्या हुआ उनकी बातों का. जेडीयू और बीजेपी ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. क्या धारा 370 बिहार का मुद्दा है. पर इस मुद्दे को उछाला जा रहा है.