गोपालगंज के लिए निकले राबड़ी देवी और तेजप्रताप को भी रोका गया, गाड़ी से निकल कर गरजे लालू के लाल

गोपालगंज के लिए निकले राबड़ी देवी और तेजप्रताप को भी रोका गया, गाड़ी से निकल कर गरजे लालू के लाल

PATNA :  राबड़ी आवास के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा अभी भी जारी है। इस बीच  गोपालगंज के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ निकले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव भी निकले । दोनों को भी वहीं रोक दिया गया। इस बीच तेजप्रताप यादव कार से निकले और प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि उनलोगों को जाने से नहीं रोका जा सकता।


जब राबड़ी देवी के साथ  तेजप्रताप यादव आवास से बाहर निकले तो उन्हें भी रोक दिया गया। इस दौरान राबड़ी देवी जहां कार में बैठी रही वहीं तेजप्रताप यादव गाड़ी से निकले। तेजप्रताप यादव ने गाड़ी से उतर कर कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं जनता ने हमें चुन कर भेजा है। ये गुंडों की सरकार है। जब तक सरकार गोपालगंज के गुंडों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।इस बीच राबड़ी देवी भी सरकार के खिलाफ जम कर गरजी। राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार गुंडागर्दी कर रही है। अगर हम गलत कर रहे हैं तो सरकार हमें गिरफ्तार कर ले।


तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार हमें जाने से रोक नहीं सकती। सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार की मंशा को वे किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। गोपालगंज जाएंगे और सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी की मागं करेंगे।


इधर तेजस्वी यादव ने बिहार विधान सभा अध्यक्ष से बात की है। तेजस्वी यादव ने रोकने के मामले को विशेषाधिकार हनन का मामला बताया है । तेजस्वी ने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष से मिलने की गुहार लगायी । उन्होनें कहा कि आप हमारे अभिभावक हैं। इस बीच तेजप्रताप यादव तेजस्वी के पास पहुंचे और उन्होनें राबड़ी देवी का संदेश उन्हें दिया। राबड़ी देवी तेजस्वी य़ादव से बात करना चाहती थी।