गोल संस्थान के छात्र-छात्राओं ने फिर से रचा कीर्तिमान, नीट के पहले राउंड में ही मिला दिल्ली एम्स

गोल संस्थान के छात्र-छात्राओं ने फिर से रचा कीर्तिमान, नीट के पहले राउंड में ही मिला दिल्ली एम्स

PATNA: ऑल इंडिया नीट काउन्सेलिंग के पहले राउंड में ही गोल संस्थान के छात्रों ने टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में स्थान पाने की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी एक बड़ी कीर्तिमान स्थापित किया है। पहले ही राउंड में जहां सन्नी साह को एम्स दिल्ली मिला तो वहीं मो. तौकिर मिनहाज, हर्षित राज, अपूर्वा रंजन और अमन यादव को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज न्यू दिल्ली, अनामिका मेहरा, संस्कृति सैव्या, अंशु राज एवं अंजली जजोदिया को वर्धमान महावीर मेडीकल कॉलेज, सफदरजंग नई दिल्ली, धर्मवीर कुमार यादव एवं पुष्पम सुमन को यू.सी.एम.एस., नई दिल्ली, प्रिया कुमारी, रितिका रानी एवं सना महमूद को लेडी हार्डिंग, नई दिल्ली में एडमिशन के लिए अलॉटमेंट हुआ है।


जबकि शिवम सागर को आरएमल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, नई दिल्ली, रौनित बरन को बी.एस.ए. मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली, सत्यजीत कुमार, अर्जुन कुमार, बिपुल कुमार, तरूण कुमार, अंगद भगत, सुगंधा रानी, मयंक कुमार, सोनु मयंक सिंह एवं प्राची कुमारी को बीएचयू, वाराणसी एवं साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित एम्स संस्थानों में गोल के 68 छात्रों के अलावा सैंकड़ों अन्य छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए अलॉटमेंट हुआ है। ऑल इंडिया के दूसरे राउंड के काउन्सेलिंग के साथ राज्य के द्वारा कराये जा रहे काउन्सेलिंग में गोल के और कई छात्रों को देश का टॉप कॉलेज मिलने की संभावना है।


गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने इसका श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का विश्वास और पूरे गोल टीम की सतत ईमानदार प्रयास को दिया है। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने इसे दिवाली का बम्पर गिफ्ट बताया  है। जबकि आर.एण्ड डी. हेड आनन्द वत्स ने कहा कि टॉप कॉलेज प्राप्त करने वाले सफल छात्रों में ज्यादातर छात्र गोल एजुकेशन विलेज से हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि नीट 2023 के लिए एचीवर और टेस्ट सीरीज में नामांकन जारी है। गोल विलेज में एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा 23 तारिख को है।