MADHEPURA : बिहार के मधेपुरा जिले में प्रेमिका की शादी से नाराज प्रेमी की सनक के कारण एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, सनकी आशिक को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका की शादी होने वाली है तो पहले उसने घर पर पहुंचकर खूब हंगामा किया. उसके बाद अचानक पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में गोली प्रेमिका के भाई के दोस्त को जा लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया.
मामला मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गम्हरिया थाना इलाके में युवक को जब उसकी गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और होने का पता चला तो उसने उसके घर पर पहुंचकर काफी तमाशा किया. फिर उसने गोलीबारी करनी शुरू कर दी. गोलीबारी में गर्लफ्रेंड के भाई के दोस्त को गोली लगी. आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
लड़की के घरवालों ने बताया कि इसके पहले भी सनकी प्रेमी ने कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. शादी के पहले भी उसने कई बार उन लोगों को डराया धमकाया था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.