BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 17 Dec 2024 06:24:01 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा में एक सनसनीखेज वारदात (sensational incident) सामने आई है। यहां सगाई के बाद एक लड़की सुसाइड नोट (suicide note) छोड़कर घर से लापता हो गई है। 13 दिसंबर से ही युवती का कहीं पता नहीं चल रहा है। बीते 21 जुलाई को उसकी सगाई हुई थी। लड़की के परिवार वालों ने होने वाले दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल, सहरसा की रहने वाली एक युवती सुसाइड नोट लिखने के बाद 13 दिसंबर से गायब है। पिता के नाम लिखे सुसाइड नोट में उसने बताया है कि वह आत्महत्या करने जा रही है। पूरा मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है। इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, "पापा आपने आज तक बहुत कुछ किया मेरे लिए, बहुत प्यार दिया। मैं आपके प्यार का मोल कभी नहीं चुका सकती। मेरी वजह से आपको बहुत परेशान होना पड़ा है। जब से मेरी शादी टूटी है आप और ज्यादा परेशान रहने लगे हैं। मुझे माफ कर देना। अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। मेरी एक आखिरी इच्छा है कि आप रानी-मुस्कान को इतना काबिल बना दो कि कभी कोई लड़का उन दोनों के साथ ये सब ना कर सके." इसके साथ ही युवती ने और भी बहुत कुछ लिखा है।
पूरा मामला सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि इसी साल 14 जुलाई को लड़के वाले लड़की को देखने आए थे। सहरसा के एक रिसोर्ट में 17 जुलाई को लड़के वालों ने लड़की पक्ष से दहेज के तौर पर नकद रुपये भी लिए। इसके बाद 21 जुलाई को सहरसा के एक रिसोर्ट में सगाई हुई। आरोप है कि सगाई के बाद लड़के वालों ने लड़की वालों से कार की डिमांड की। कार नहीं देने पर शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में पंचायत हुई लेकिन लड़के वालों ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया।
लड़की के चाचा नरेश गुप्ता ने बताया कि सहरसा के चंदन गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता से उनकी भतीजी की शादी तय हुई थी। 21 जुलाई को दोनों की सगाई भी हुई। उसके बाद वे लोग विवाह की तारीख तय करने के लिए लड़के के पिता के पास गए। वहां उन्होंने कहा कि उनका बेटा शादी के लिए तैयार नहीं है तो इसमें वे क्या कर सकते हैं। इसके बाद मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन लड़के वाले शादी को लेकर तैयार नहीं हुए। इस बात से उनकी भतीजी डिप्रेशन में चली गई। सुसाइड नोट लिखकर घर से वो गायब हो गई, अभी तक वो नहीं मिली है।
पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने आवेदन दिया है। उनकी बेटी सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हो गई है। मामले में लड़की की शादी टूटने की बात सामने आ रही है। इसकी वजह से लड़की और उसका परिवार डिप्रेशन में है। मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।