बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों की अपील, लॉकडाउन का पालन करिये

बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों की अपील, लॉकडाउन का पालन करिये

PATNA:  देश में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसला का केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह ने स्वागत किया हैं. दोनों ने कहा कि देश हित में पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. 

गिरिराज- सबकी सुरक्षा के लिए उठाया गया कठोर कदम

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंचित है. यही कारण है कि समय पर कठोर निर्णय लिया गया. सिंह ने कहा कि पीएम को हम सब की पीड़ा के बारे में पूर्ण आभास है. उन्होंने जो भी कदम उठाए हैं वह हमारी सुरक्षा के लिए हैं. अन्यथा हम भी चीन इटली अमेरिका और ब्रिटेन की राह पर चल पड़ते. 3 मई तक सहयोग करें, घर पर रहे और सुरक्षित रहें.


सुरक्षित रहे

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करना है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ रहें इसलिए पीएम मोदी ने हम सभी से 7 बिंदुओं पर समर्थन मांगा है. हम सभी इन 7 बिंदुओं का पालन करें. इसके अलावे कई और केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है.