BEGUSARAI: बेगूसराय रेलवे स्टेशन के परिसर में सौ मीटर ऊंचे पोस्ट पर तिरंगा ध्वज लहराया गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झंडा फहराया और पुलवामा के शहीदों श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की पहचान केसरिया से है, यह भारत की आत्मा है. राष्ट्रीय ध्वज का चक्र कभी नहीं रुकने, कभी नहीं थकने का संदेश देता है. यह तिरंगा हमें संदेश देता है कि भारत की आत्मा गांव में और गांव की आत्मा जमीन में है. पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जो आर्यावर्त से लेकर अब तक शांति का संदेश देता है.
दुर्भाग्य है कि इस राष्ट्रीय ध्वज को सामने रखकर राष्ट्र को जीर्ण-शीर्ण करने की बातें होती है, भारत माता के टुकड़े टुकड़े करने की साजिश की जाती है. झंडा भारत तोड़ने का नहीं भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है. कोई इसे खंडित करने की कोशिश करेगा तो देश की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी. कार्यक्रम का संचालन कुमार सुरेंद्र शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन एडीआरएम पीके सिंह ने किया. इस मौके पर रेल मंडल एवं रेल जोन के सभी अधिकारी, भाजपा के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.