PATNA: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि आरेजडी 10 लाख लोगों को नौकरी देने के नाम पर धोखा दे रही है और बिहार की जनता को चुनाव में बरगला रही है. गिरिराज सिंह ने आंकड़ा भी शेयर किया है.
जनसंख्या पर बात क्यों नहीं करती आरजेडी
गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘’सन 2000 में बिहार-झारखंड विभाजन के बाद बिहार की जनसंख्या 8करोड़+ थी. अब 12 करोड़ + है. औसत वृद्धि 20लाख/साल है. RJD द्वारा दस लाख रोजगार हर साल का सपना दिखाना बैमानी है और धोखा है. बिना जनसंख्या नियंत्रण के ये संभव नहीं और RJD अपने मजबूरियों के कारण चुनाव में इसपे बात नहीं कर सकती.
इससे पहले भी जनसंख्या कंट्रोल पर बोले थे गिरिराज
गिरिराज सिंह ने 5 सितंबर को भी कहा था कि कोरोना से भयावह स्थिति बढ़ती हुई विस्फोटक आबादी है. हम एक तरफ कोरोना पर रोक लगाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ हमें जन जागरण लोगों को ऐसे धर्म के नजर से नहीं देखने की जरूरत है. भारत के विकास के नजर से देखने की जरूरत है. 1978 में चाइना का जीडीपी था. उससे कम था 1979 में कड़ा कानून लाया. हमारे यहां 1 मिनट में 33 बच्चे पैदा होते हैं उसके यहां 1 मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं. स्थिति 1 जनवरी को भारत मैं 67 हजार बच्चे पैदा होते हैं. इस स्थिति पर हम सबों को चर्चा करनी चाहिए. कोरोना से ज्यादा जनसंख्या भयावह है. कोरोना के लिए तो वैक्सीन निकल रहा है. अब जनसंख्या को रोकने के लिए भी कानून रूपी वैक्सिंग आना जरूरी है.