कोरोना काल में लंबे अरसे बाद सामने आए गिरिराज, बोले.. जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून जरूरी है

कोरोना काल में लंबे अरसे बाद सामने आए गिरिराज, बोले.. जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून जरूरी है

 DELHI : कोरोना काल में लंबे अर्से के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने आए हैं. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गिरिराज सिंह ने देश के अंदर सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत बताई है. गिरिराज ने कहा है कि देश की समस्या के मूल में सबसे बड़ा कारण जनसंख्या है और जिन देशों ने इस पर नियंत्रण किया वह आज विकसित हो चुके हैं. ऐसे में भारत जैसे देश को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है.

गिरिराज ने कहा कि भारत में जनसंख्या विस्फोटक हो गया है. इस पर  नियंत्रण करने की जरूरत है. हमारी आबादी तेजी से बढ़ रही है. पूरी दुनिया का 18 प्रतिशत आबादी भारत की हो गई है. दुनिया का 2 प्रतिशत जमीन बचा है और पानी 4 प्रतिशत बचा है. हर साल पानी का लेयर गिर रहा है. 


गिरिराज ने कहा कि अगर चीन 1979 में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाया होता तो 60 करोड़ आबादी उसके उपर होता हैं. आज चीन का विकास का मूल मंत्र जनसंख्या नियंत्रण हैं. इसलिए भारत में जरूरी है. बढ़ती आबादी भारत के लिए चुनौती बन गई है. गिरिराज ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए भारत में कड़ा कानून लाने की जरूरत हैं. यह सभी धर्मों पर कड़ाई से लागू हो. इसको राजनीति बनाने की जरूरत नहीं है.