गिरिराज ने JDU को बताई औकात, कहा..निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

गिरिराज ने JDU को बताई औकात, कहा..निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

PATNA : जेडीयू की तरफ से लगातार मिल रही नसीहत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाबी हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने नसीहत देने वाले जेडीयू नेताओं को औकात बताते हुए कहा है कि निष्ठुर और संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।

गिरीरिराज सिंह ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सत्ता के नशे में अक्सर जमीन नजर नहीं आता। आंख पर अगर पर्दा हो तो लोगों का दर्द सुनाई नहीं देता। गिरिराज ने कहा है कि सवाल हमेशा सजग चौकीदार से ही पूछा जाता है। 


आपको बता दें कि पटना में जलजमाव को लेकर गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जवाबदेह बताया था। जिसके बाद जेडीयू नेता और नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह पर पलटवार किया था।  गिरिराज सिंह ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता यह बता देगी कि पीड़ितों के लिए उन्होंने क्या काम किया है। गिरिराज ने कहा है कि उन्हें इसके लिए निष्ठुर और संवेदनहीनों से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।