PATNA: असम में NRC लागू किए जाने के बाद अब बिहार में भी इसे लागू करने की मांग तेज होने लगी है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर अपनी नजर टेढ़ी करते हुए NRC बनाने की जरूरत बताई है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में बड़ी तादाद में बंगलादेशी घुसपैठिए हैं लिहाजा उन्हें बाहर करना जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि NRC को सियासी चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। यह देश के लिए आवश्यक है और असम के अलावा दूसरे राज्यों में भी NRC होनी चाहिए।
गिरिराज सिंह से पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने भी बिहार में NRC बनाए जाने की मांग रखी है। बिहार के सीमांचल वाले इलाके में बड़ी तादाद में घुसपैठियों ने ना केवल डेरा जमा रखा है बल्कि अब वोटर आईडी कार्ड बनाकर वह वोट बैंक के रूप में सुरक्षित भी हो गए हैं। जाहिर है गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद बिहार में एनआरसी को लेकर बवाल और बढ़ेगा।