कोरोना से बचने के लिए गिलोय तोड़ने गए थे, दीवार से गिरकर हुई मौत

कोरोना से बचने के लिए गिलोय तोड़ने गए थे, दीवार से गिरकर हुई मौत

PATNA : राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग लगातार तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। हाल के दिनों में गिलोय का सेवन करने वाले लोगों की तादाद बढ़ी है। कई लोग गिलोय की टिकिया लेते हैं तो कई लोग हरी गिलोय का सेवन करते हैं। पटना में एक शख्स की जान गिलोय तोड़ते वक्त चली गई। घटना पाटलिपुत्र थाना इलाके के इंद्रपुरी की है। 


दरअसल पटना के एक कारोबारी नागेंद्र सिंह गिलोय तोड़ने के लिए मंगलवार की सुबह दीवार पर चढ़े थे तभी अचानक वह गिर पड़े। स्थानीय लोगों को लगा कि बिजली का झटका लगने के कारण वह नीचे गिर पड़े हैं। नीचे गिरने के बाद जब कारोबारी नागेंद्र सिंह अचेत हो गए तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। थोड़ी देर में यह साफ हो गया कि नागेंद्र सिंह की मौत हो गई है। इसके बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।


पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला है कि कारोबारी नागेंद्र सिंह को करंट नहीं लगा था। पाटलिपुत्र थानेदार एसके शाही के मुताबिक जांच के दौरान पहली नजर में जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक गिलोय तोड़ने के दौरान अचानक नागेंद्र सिंह को हार्ट अटैक आया और वह दीवार से नीचे गिर पड़े। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई।