घूसखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 50 हजार घूस लेते निगरानी ने रंगेहाथ पकड़ा

घूसखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 50 हजार घूस लेते निगरानी ने रंगेहाथ पकड़ा

CHAPRA: छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक घूसखोर सब इंस्पेक्टर निगरानी के हत्थे चढ़ गया है। सारण के मढ़ौरा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभाकर भारती को 50 हजार रुपया घूस लेते निगरानी ने रंगेहाथों दबोचा है। फिलहाल घूसखोर सब इंस्पेक्टर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हुई है।


निगरानी विभाग ने मढ़ौरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती को 50 हजार कैश के अलावे मोटर पार्ट्स घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। प्रभाकर भारती के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने कार्रवाई की।