घुसखोर क्लर्क को डीएम ने किया बर्खास्त, 4 साल पहले विजिलेंस ने 8 हजार रूपये घूस लेते पकड़ा था

घुसखोर क्लर्क को डीएम ने किया बर्खास्त, 4 साल पहले विजिलेंस ने 8 हजार रूपये घूस लेते पकड़ा था

SAMASTIPUR: सरायरंजन अंचल कार्यालय के नाजिर ने चार साल पहले जमीन की मापी के लिए रवीन्द्र साह नामक व्यक्ति से 8 हजार रूपया बतौर घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस से की थी। जिसके बाद 18 अप्रैल 2019 को निगरानी की टीम ने 8 हजार रूपये घूस लेते घुसखोर कर्मी को पकड़ा था। अब इस मामले में समस्तीपुर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। 


उन्होंने उच्च वर्गीय लिपिक प्रभाकर कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त कर्मी मधुबनी के केवलपट्टी गांव का रहने वाला है। चार साल तक चली विभागीय प्रक्रिया के बाद आरोप सिद्ध होने पर निलंबित लिपिक को समस्तीपुर डीएम ने बर्खास्त कर दिया। इसे लेकर डीएम कार्यालय से आदेश भी निर्गत कर दिया गया। आरोपी कर्मी के घर के पते पर विभागीय आदेश को भेज दिया गया है। डीएम के इस कार्रवाई की चर्चा समाहरणालय में भी हो रही है।